देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल”आज तक”से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से जुड़े 8077062107
देहरादून। 46 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप में रानीपोखरी पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक यह तीनों अभियुक्त थाना रायवाला की उमा विहार कालोनी में एयरवे इंटरप्राइजेज कंपनी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे।
यह लोगों से 15 दिनों में रकम डेढ़ गुना करने का वायदा करते थे।
यह अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए कहा करते थे और इस प्रकार इन्होंने रायवाला क्षेत्र में अपना पूरा जाल बना रखा था।
इसी दौरान इन्होने लगभग ₹4603500 की धोखाधड़ी कर दी थी।
रानीपोखरी पुलिस द्वारा इस धोखाधड़ी के आरोप में जिंद हरियाणा के रहने वाले नरेश शर्मा और तिलकराज के अलावा। उत्तम नगर, नई दिल्ली के रहने वाले चंदन कुमार अरोड़ा को गिरफ्तार किया है
इन तीनों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रानीपोखरी राकेश शाह,वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंदन राम हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ,अखिलेश और राजेंद्र उनियाल शामिल रहे।