उत्तराखंड के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
Dead body of Uttarakhand soldier reaches Jolly Grant Airport
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के एक जवान का पार्थिव शरीर विमान द्वारा देहरादून विमानपत्तन Dehradun Airport पर लाया गया
जहां से ससम्मान उनके गांव के लिए रवाना किया गया है
इस दुखद खबर से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी
किसका पार्थिव शरीर पहुंचा एयरपोर्ट ?
बीते रोज शाम 7 बजे की इंडिगो फ्लाइट से महावीर सिंह नगवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया
जहां उन्हें सैनिक सम्मान दिया गया
जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके गांव रवाना कर दिया गया
कौन थे महावीर सिंह नगवाल ?
महावीर सिंह नगवाल General Reserve Engineer Force (GREF) में नियुक्त थे
वह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के गौचर अंतर्गत सारी गांव के रहने वाले थे
वर्तमान में वह अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे
कैसे हुआ निधन ?
यूके तेज एडिटर रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ से बात करते हुए कैलाश सिंह नगवाल ने बताया कि
उनके पिता महावीर सिंह नगवाल हाल के वर्षों में GREF चौकी ,गौचर ( रुद्रप्रयाग ) में लगभग 3 वर्षों तक तैनात रहे
जिसके बाद 2 माह पूर्व उनका स्थानांतरण अरुणाचल प्रदेश हो गया था
अरुणाचल प्रदेश में 22 अप्रैल 2024 की रात्रि/सुबह 1 बजे उन्हें हार्ट अटैक होने की वजह से उनका निधन हो गया
उनकी आयु 54 वर्ष थी
उनके दो पुत्र हैं
जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली एयरपोर्ट और वहां से देहरादून एयरपोर्ट पर उनके पार्थिव शरीर को लाया गया है
यहां से सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर को गौचर उनके गांव के लिए रवाना किया गया है