CrimeDehradun

सगी नाबालिग बेटी के शारिरिक शोषण का आरोप,आरोपी पिता गिरफ्तार

> बेटी ने लगाया पिता पर अपनी बहन के शोषण का इल्जाम

> अपनी ही नाबालिग बेटी के शारिरिक शोषण का है आरोप

> आरोपी पिता अपनी पत्नी के मामले में भी जा चुका है जेल

>बेटी का आरोप कि माँ को आत्महत्या के लिये उकसाया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : बेटी ने की पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज

देहरादून के थाना रायवाला में 7 जुलाई को एक बेटी ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई कि उसका पिता उसकी नाबालिक बहन का शारीरिक शोषण करता है.

वह उसे गंदी तरीके से छूता है.

बेटी द्वारा पुलिस को बताया गया कि उसका पिता पहले भी उसकी मां को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल की सजा काट चुका है.

उसका पिता छोटे नाबालिक भाई बहन को बहुत परेशान करता है.

बेटी ने पुलिस को बताया कि उसका पिता उसकी नाबालिग बहन को गंदे तरीके से छूता है और वह जब उसका विरोध करती है तो उसका पिता उन्हें जान से मारने की धमकी देता है और उसे और छोटे भाई बहनों को पिता से जान से का खतरा है.

इस शिकायत पर थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0 अ0 सं0 -118/22 धारा 354,506 भा0द0वि0,व लैंगिक अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम वर्ष 2012 की धारा- 9n ,10 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए वादिनी व उसके नावालिग भाई बहन बयानों के आधार पर पिता / अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी है

अभियुक्त का नाम –
 तीरथ सिंह पुत्र स्व0 गोकुल सिंह निवासी–ए0ल0 जी प्लाट, प्रतीत नगर रायवाला दे0दून

आपराधिक इतिहास-
01 –मु0अ0सं0 –90/20 धारा 306 भा0द0वि0 (सजा 6-7 माह की जेल)

पुलिस टीम-
01- म0उ0नि0 रचना देवरानी
02- का0 787 दिनेश महर
03- का0 606 कुलदीप
04- का0 228 प्रदीप गिरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!