Dehradun

डोईवाला में डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर जतायी चिंता,कार्रवाई की करी मांग

Concern expressed about dengue and chikungunya in Doiwala, demand for action

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ ही मौसमी बिमारियों की संभावना को देखते हुए डोईवाला के सामजिक कार्यकर्त्ता अमित कुमार ने समय रहते एहतियाती कदम Preventive Action उठाने की मांग की है

उन्होंने स्थानीय प्रशासन से तमाम रोकथाम के उपाय करने की मांग की है

डोईवाला के वार्ड-12 की निवर्तमान सभासद रेनू देवी और भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार ने गर्मी के मौसम में डेंगू ,चिकनगुनिया आदि बीमारियां उत्पन्न होने को लेकर चिंता जाहिर की है

उन्होंने इस संबंध में उपजिलाधिकारी डोईवाला अर्पणा ढौंढियाल और नगर पालिका के अधिशासी निदेशक उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा है

उन्होंने मौसमी बीमारी से पूर्व ही नालियों में सफाई,ब्लांचिंग पाउडर के छिड़काव, फोगिंग इत्यादि किया जाए

जिससे गंभीर बीमारियों पर काबू पाया जा सके

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!