DehradunUttarakhand

डोईवाला :उत्तराखंड क्रांति दल ने जल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

(priyanka saini)

देहरादून : आज डोईवाला में उत्तराखंड क्रांति दल ने जल समस्या को लेकर जल संस्थान में प्रदर्शन कर पानी की समस्या के साथ बिल को माफ़ करने की मांग की।

इस अवसर पर यूकेडी के पूर्व विधायक व संस्थापक

दिवाकर भट्ट ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द पानी व बिल की समस्याओ के निवारण की मांग की।

पूर्व विधायक व संस्थापक दिवाकर भट्ट ने यूकेडी के प्रदर्शन को

जनहित में बताते हुए कहा कि डोईवाला वीवीआइपी विधानसभा

होने का दंश झेल रहा है और अधिकारी मनमानी कर जनता समस्याओ की अनदेखी कर रहे है।

प्रदर्शनकारी नेताओ ने कहा की अगर जल संस्थान ने जल्द सभी मंगो पर

उचित कार्यवाही नहीं की तो फिर यूकेडी बड़े जन आंदोलन को बाध्य होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!