कोरोना काल में भी केंद्र व राज्य सरकार आम जनता की रोजी-रोटी के लिए प्रतिबद्ध,उद्योग और डेयरी में स्वरोजगार के लिए 2000 करोड़ स्वीकृत : त्रिवेंद्र सिंह रावत

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी की विपरीत परिस्थितियों में आम आदमी की रोजी-रोटी के लिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा सरकार के प्रयासों को बताया।

डोईवाला के नागल बुलंदावाला में राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बताया कि मनरेगा के तहत 36000 लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन किए गए हैं जिन्हें रोजगार मिलेगा।
इसके साथ ही उद्योग और डेयरी के अधीन लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।
सहकारी बैंक ने इसके लिए 2000 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।
कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम जनता को रोजगार का जिक्र करते हुए
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देकर आम जनता को इस दुखद घड़ी में सहारा दिया है।
बद्री गाय है कुछ खास :—
इस अवसर पर उन्होंने पहाड़ की बद्री गाय का भी जिक्र करते हुए कहा कि
इस गाय का घी ₹ 900 से 1500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बेचा जा सकता है
उन्होंने इस वर्ष 10000 गायों की खरीद का लक्ष्य रखा है

जबकि अगले वर्ष 20000 गाय बाहर से खरीद कर प्रदेश के पशु पालकों को दी जाएंगे
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ₹1 में पानी का कनेक्शन घर-घर दिए जाने की घोषणा की।
क्या बोले धन सिंह रावत :—
उच्च शिक्षा और पशुधन मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 3200 लोगों को 3 या 5 गाय दी जाएंगी
जिसमें 25% सब्सिडी गाय खरीदने वाले किसान को मिलेगी उन्होंने बताया की मांग को पूरा करने के लिए दूध का उत्पादन वृहत स्तर पर शुरू किया जाएगा।
500 मिल्क बूथ प्रदेश में लगाए जाएंगे जिसमें युवाओं को रोजगार मिलेगा कहा कि 1 लीटर दूध पर ₹4 ,
1 किलो घी पर ₹50
1 किलो मक्खन पर ₹30 और 1 किलो दही पर ₹10 का मुनाफा मिल्क बूथ सेंटर चलाने वाले युवा को मिलेगा
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर,खेम सिंह पाल,दायित्व धारी करण वोहरा,मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार,शैलेंद्र त्यागी,एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान,तहसीलदार रेखा आर्य,
दुग्ध संघ के अध्यक्ष विजय रमोला,ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल,संयुक्त निदेशक जयदीप अरोड़ा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,श्रवण सिंह प्रधान,कमल थापा,उमेद बोहरा,
मनीष नैथानी,दिनेश वर्मा,दीपक रावत,किशन नेगी,इस्लाम,विक्रम नेगी,असाड सिंह,विजेंदर सिंह राणा,रविंद्र पेटवाल,नरेंद्र सिंह नेगी,कमल गोला,
विजय बख्शी,जिला सहकारी बैंक देहरादून के चेयरमैन अमित शाह,विशाल शर्मा,तरुण चोपड़ा,प्रेम पुंडीर,राजेंद्र मनवाल,मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज,सुरजीत मनवाल समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे