मुख्यमंत्री ने फ़िल्म कर्तम भुगतम से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले उत्तराखण्ड के ऋषभ को दी शुभकामनाएं
Chief Minister congratulated Rishabh of Uttarakhand, who made his Bollywood debut with the film Kartam Bhugatam.
Dehradun (Rajneesh Pratap Singh Tez ) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में दून के उभरते कलाकार ऋषभ कोहली से मुलाकात की।
ऋषभ ने हाल ही में फिल्म ‘कर्तम-भुगतम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
मुख्यमंत्री ने ऋषभ को फिल्म रिलीज और डेब्यू पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माण और फिल्म कलाकारों को लेकर सकारात्मक है।
राज्य तेजी से शूटिंग के नए डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दर्जनों फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड में चल रही है और राज्य की नई फिल्म नीति के जरिए इस इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया जा रहा है।
सूचना महानिदेशक एवं उत्तराखंड फिल्म परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने भी ऋषभ को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की फिल्म नीति में यहां फिल्म निर्माण पर सब्सिडी से लेकर तमाम अन्य प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यहां जितनी ज्यादा फिल्मों की शूटिंग होगी उससे न केवल स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी इंडस्ट्री का बड़ा योगदान होगा।
गौरतलब है कि:
- ऋषभ कोहली, देहरादून निवासी वरिष्ठ पत्रकार नीरज कोहली के पुत्र हैं।
- ‘कर्तम-भुगतम’ ऋषभ की पहली बॉलीवुड फिल्म है।
- उत्तराखंड सरकार फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई फिल्म नीति लेकर आई है।
यह ऋषभ कोहली और उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है।