देहरादून में रेस्ट्रोरेंट के वाशरूम में छिपे कैमरे से महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो का मामला,आरोपी गिरफ्तार
Case of objectionable video of women taken from hidden camera in restaurant washroom in Dehradun, accused arrested
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है
जहां एक रेस्ट्रोरेंट के महिला वॉशरूम में छिपे कैमरे से महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का आरोपी झारखंड का रहने वाला विनोद नाम का व्यक्ति है
यह घटना महिलाओं की सुरक्षा और गोपनीयता के मुद्दे पर गंभीर चिंता उत्पन्न करती है।
कब और कहां का है मामला
15 अगस्त, 2024 की रात को चकराता रोड स्थित आनंदम रेस्ट्रोरेंट के महिला वॉशरूम में एक छिपा हुआ मोबाइल डिवाइस पाया गया।
रेस्ट्रोरेंट में आई कुछ महिलाओं ने इसे देखा और प्रबंधन को सूचित किया।
जब वे दोबारा जांच करने गए, तो मोबाइल अथवा डिवाइस गायब था।
इसके बाद महिला ने पुलिस कण्ट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
– एसएसपी देहरादून ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।
– कैंट थाने में रेस्ट्रोरेंट संचालक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
– पुलिस ने रेस्ट्रोरेंट के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की।
पुलिस के रडार पर आया रेस्टोरेंट कर्मी
इस घटना के सम्बन्ध में रेस्टोरेंट के संचालक व रेस्टोरेंट में नियुक्त सभी कर्मियों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की
पूछताछ में रेस्ट्रोरेंट में हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले एक कर्मचारी की बातों पर पुलिस को शक हुआ
सदेंह होने पर पुलिस द्वारा उसे मौके से हिरासत में लिया गया,
थाने में उगला राज
पुलिस द्वारा शक के आधार पर रेस्टोरेंट के एक कर्मी से थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गयी
उसके द्वारा महिला वाशरूम में मोबाइल छुपाकर रखना स्वीकार किया गया
उसने बताया कि वह रेस्टोरेंट में बने तीनो महिला वाशरूम में सफाई का काम करता है,
इस दौरान उसके द्वारा महिला वाश रूम में मोबाइल/डिवाइस छिपाकर रख दिया था
महिलाओ को जब वाशरूम में मोबाइल रखे होने की जानकारी हुई
और वे लोग जब इसकी शिकायत रेस्ट्रोरेंट संचालक से करने के लिये गये,
उसी दौरान उसने वाशरूम से मोबाइल को हटाकर उसमे से उक्त सभी वीडियो क्लिपो को डिलीट कर दिया।
फॉरेंसिक जांच और गिरफ्तार
देहरादून पुलिस के द्वारा इस घटना के अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया है,
जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा।
पुलिस द्वारा इस मामले में झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत थाना मनिहारी के चरककुटीर में रहने वाले विनोद पुत्र परमेश्वर मंडल को गिरफ्तार किया गया है