
देहरादून,13 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : चाइनीज मांझा के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली डोईवाला पुलिस ने आज एक अभियान चलाकर दो दुकानदारों के खिलाफ चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में मुकदमे दर्ज किए हैं।
पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जनपद में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया,
जिसमें दो दुकानदारों को चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया गया।
इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुकदमे दर्ज किए गए दुकानदार:
सचिन प्रजापति: शक्ति भवन मंदिर के पास से 3 चकरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया।
सतीश कुमार अग्रवाल: दून पब्लिक स्कूल के पास से 32 चकरी चाइनीज मांझा बरामद किया गया।
पुलिस का कहना है कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक होता है और इससे कई लोगों की जान जा चुकी है।
इसीलिए पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है जो चाइनीज मांझा बेचते हैं।
पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे चाइनीज मांझा न खरीदें और न ही इसका इस्तेमाल करें।