DehradunUttarakhand

संभ्रांत नागरिकों की गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कोविड-19 के मद्देनज़र बकरा ईद को लेकर दिए निर्देश

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा

आने वाले बकरा ईद के त्यौहार को लेकर आज क्षेत्र के संभ्रांत

व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन कर कोरोना महामारी के अनुरूप आवश्यक निर्देश दिए गये।

आज डोईवाला के ब्लॉक सभागार में आयोजित गोष्ठी में पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.सी. ढौंढियाल ने कहा

कि विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी के मद्देनज़र सभी अपने परिवार के साथ

घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा करें।

सीओ ढौंढियाल ने कोरोना महामारी की गंभीरता से अवगत कराते हुए सामूहिक रूप से

तथा मस्जिद में भी सामूहिक नमाज अता न करने के लिए निर्देशित किया है।

कुर्बानी के तौर-तरीकों पर हो सावधानी :—

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि गांव में छोटे जानवरों की कुर्बानी पर्दे में ही की जाये।

कुर्बानी के समय पर्याप्त पानी,ड्रम और रेत की व्यवस्था हो

कुर्बानी के पश्चात जानवरों के शेष बचे अवशेषों को समुचित तरीके से निस्तारित किया जाए।

सभी से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये जाने की अपील की गयी है।

गोष्ठी में उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान,पुलिस क्षेत्राधिकारी डी सी ढौंढियाल,

कोतवाल डोईवाला इंस्पेक्टर सूर्य भूषण नेगी,SSI महावीर सिंह रावत,चौकी प्रभारी हर्रावाला रविंद्र सिंह पुजारा,

चौकी प्रभारी लाल तप्पड़ कुलवंत नेगी,चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट शांति प्रसाद चमोली उपस्थित थे।

मुस्लिम समुदाय से संभ्रांत नागरिक मोहमद हनीफ कुड़कावाला,अब्दुल कुद्दूस मस्जिद डोईवाला,

हाजी सर्यद अफजल नियामावाला,अब्दुल रजाक तेलीवाला,अब्दुल कादिर सभासद वार्ड 15 तेलीवाला,

ताहिर हुसैन नियामवाला,रईस अहमद तेलीवाला,अरशद अली भानियावाला,मोहम्मद शमशाद

भानियावाला,महफूज अली हंसुवाला,अब्दुल शुबान जौलीग्रांट आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!