
आज दोपहर डोईवाला के सत्तीवाला गांव में एक व्यक्ति के घर में आग लग गई
जिससे वहां मौजूद काफी सामान जलकर राख हो गया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून :आज दोपहर लगभग 1:00 बजे डोईवाला के सत्तीवाला में मोहम्मद कासिम खान पुत्र स्वर्गीय नूर आलम के घर के बेडरूम में अचानक आग लग गई
जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त कासिम खान अपने परिवार के साथ खेतों में तोड़िए की फसल काट रहे थे
परिवार वालों ने देखा की घर में से धुआं और आग की लपटें निकल रही है
जब उन्होंने घर के भीतर प्रवेश किया तो देखा कि उनके बेडरूम आग की चपेट में आया हुआ था
और बड़ी ऊंची ऊंची लपटें निकल रही थी
परिवार वालों ने तुरंत बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की
इसके साथ ही पानी की मोटर चला कर भी आग पर काबू पाने की कोशिश की गई
कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक बेडरूम में रखा डबल बेड,
सर्दियों की जैकेट, इनवर्टर आदि सामान बुरी तरह जल चुका था
माना जा रहा है कि इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह दुर्घटना हुई है