
नेशनल कैडेट कोर के वार्षिक कार्यक्रम CATC के दौरान आयोजित प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के कैडेट सत्यम कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.
> विभिन्न एनसीसी कैंप में एसडीएम कॉलेज की भागीदारी
> देश के पहले “एक भारत,श्रेष्ठ भारत” कैंप में प्रतिभाग
> मानचित्र प्रतियोगिता में कैडेट सत्यम को स्वर्ण पदक
> एनसीसी,कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में लिया भाग
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : नेशनल कैडेट कोर के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैडेट सत्यम कुमार ने प्रथम स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.
बीती 9 नवंबर को होने वाले इस Combined Annual Training Camp (CATC) में राज्य के 26 महाविद्यालयों के साथ ही 14 स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया था.
डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से 14 कैडेट्स ने इसमें प्रतिभा किया.
इस कैंप में आयोजित की गई मैप रीडिंग की प्रतियोगिता में एसडीएम डिग्री कॉलेज डोईवाला के कैडेट सत्यम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल हासिल किया है.
क्या महत्व है मैप रीडिंग का ?
मानचित्र पढ़ना एक कैडेट को सिखलाता है कि मैप और कम्पास की मदद से कैसे मैप से ग्राउंड और ग्राउंड से मैप की ज्योग्राफिकल पोजीशन पता की जाती है.
मैप रीडिंग,भूमि पर अपनी स्थित ज्ञात करना,शत्रु की स्थित ज्ञात करना,एक स्थान से दूसरे स्थान की दुरी और दिशा ज्ञात करना,युद्ध के समय चाल की योजना बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है.
एनसीसी में 7 प्रकार के मानचित्र का अध्ययन सिखलाया जाता है.
भू-आकृति मानचित्र ,भौगोलिक मानचित्र ,राजनैतिक मानचित्र ,ऐतिहासिक मानचित्र ,सांख्यिकी मानचित्र ,आर्थिक मानचित्र ,सैनिक मानचित्र
“एक भारत श्रेष्ठ भारत” कैंप,बंगलुरु
गौरतलब है कि शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैडेट्स वर्ष भर विभिन्न एनसीसी कैंप में अपनी भागीदारी करते आ रहे हैं.
बंगलुरु में प्रथम बार आयोजित किए गए “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कैंप में देश भर से 14 डायरेक्टोरेट्स के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया उत्तराखंड डायरेक्टरेट से 14 कैडेट्स ने बंगलुरु में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.
जिसमें शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 2 कैडेट्स अक्षिता राणा और कैडेट कैलाश सिंह थे.
गौरतलब है कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत भारत की विभिन्न संस्कृतियों को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास किया जाता है जिसके माध्यम से कैडेट्स में नेतृत्व कौशल विकसित करना, टीम भावना, योग ,संस्कृति ,एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है.
“एक भारत श्रेष्ठ भारत” कैंप के तहत कैडेट्स भारतीय संस्कृति, अनेकता में एकता के भाव को आत्मसात करते हैं जिससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता का भाव और पुष्ट होकर उभरता है.