DehradunExclusive

डोईवाला में आज तड़के बस पलटने से कईं यात्री घायल

आज तड़के डोईवाला के लाल तप्पड़ में एक बस के पलटने से कईं यात्री घायल हो गये हैं.
> दिल्ली से देहरादून जा रही थी बस
> नींद की झपकी से हुई बस दुर्घटना
> घायलों को एम्स ले जाया गया है
> दो यात्रियों की हालात गंभीर बनी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

तड़के हुई बस दुर्घटना

आज तड़के लगभग 4:30 बजे डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में एक बस दुर्घटना हो गयी है.

दिल्ली से देहरादून आ रही एक प्राइवेट बस फन वैली के नजदीक अनियंत्रित होकर पलट गयी है.

जिसमें कईं यात्री घायल हो गये हैं जिनमें से दो यात्रियों की हालात गंभीर बनी हुई है.

‘यूके तेज’ से बात करते हुये दिल्ली के वसंत कुञ्ज स्थित इंडिया टूर एंड ट्रेवल्स के कर्मचारी के द्वारा बताया गया कि कल रात्रि उनकी एक बस संख्या UP 81 CT 7734 दिल्ली से देहरादून के लिए चली थी जो आज सुबह लाल तप्पड़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है.

अन्य सवारियों के अलावा इस बस में दो यात्री मसूरी और चार यात्री देहरादून के सवार थे.

नींद की झपकी

माना जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से वह बस पर अपना नियंत्रण खो बैठा.

लाल तप्पड़ के फन वैली के नजदीक हल्का मोड़ है जिस पर बस अनियंत्रित होने के कारण सड़क से नीचे उतरकर पलट गयी.

बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी विकेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने स्वयं पलटी हुई बस के ऊपर चढ़कर भीतर जाकर किसी यात्री के फंसे होने की जानकारी ली. 

लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी विकेन्द्र कुमार के अनुसार दिल्ली से देहरादून के लिये चली इस बस में कुल 25 सवारी थी.

जिनमें से 7 सवारी हरिद्वार और 3 सवारी नेपाली फार्म पर उतर गये थे.

दुर्घटना के वक़्त बस में ड्राइवर,कंडक्टर के अलावा 15 अन्य यात्री सवार थे. 

बस एक्सीडेंट होते ही दुर्घटनास्थल पर चींख-पुकार मच गयी.

मौके से सूचना मिलने पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एम्बुलेंस पहुंची जिसके द्वारा घायलों को उपचार के लिये ऋषिकेश स्थित एम्स ले जाया जा रहा है.

ये हैं घायल यात्रीगण

घायलों में पंगटखेट टिहरी गढ़वाल की रहने वाली 22 वर्षीय सारिका नेगी पुत्री शिशपाल,मोहिनी रोड देहरादून की रहने वाली 23 वर्षीय मनीषा रावत पुत्री नागेन्द्र रावत,भीलवाड़ा राजस्थान के रहने वाले 22 वर्षीय अभिजीत पुत्र लाला राम को एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स,ऋषिकेश ले जाया गया है.

देहरादून के पुरकुल,राजपुर की रहने वाली शिखा भी घायलों में शामिल है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!