NationalPolitics

14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद करेगा भारत

वेब पत्रकारिता के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप्प करें 8077062107

नई दिल्ली : देश में अब 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में याद किया जायेगा।

इस विभाजन में न केवल भारतीय उप-महाद्वीप के दो टुकड़े किये गये बल्कि बंगाल का भी विभाजन किया गया।

देश के विभाजन के दर्द पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुये प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी।

उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

पीएम मोदी ने कहा ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

गौरतलब है कि देश के बंटवारे के समय करीब 90 लाख शरणार्थी पंजाब से पाकिस्तान गए थे।

इस दौरान 13 लाख लोग मारे गए। इसके अलावा 1.5 करोड़ विस्थापित हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!