NationalUttarakhand

(ब्रेकिंग न्यूज़) देश के सुप्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर बेजान दारुवाला की मौत,बेटे ने कोरोना की संभावना को नकारा

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

नई दिल्ली : देश के सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर बेजान दारुवाला की आज 89 वर्ष की आयु में अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में मृत्यु हो गयी।

Rernowned Astrologer Bejan Daruwala died

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने एक ट्वीट के माध्यम से सबसे पहले शोक व्यक्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह सांस लेने में तकलीफ होने पर

बेजान दारुवाला को अहमदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में वेंटीलेटर पर रखा गया था।

और मीडिया में कोरोना से बेजान दारुवाला की मौत की अफवाह फ़ैल गयी :—–

लगभग एक घंटा पहले बेजान दारुवाला की मौत के बाद अचानक मीडिया में

उनकी कोरोना से मौत की खबर तेजी से फैल गयी।

बेजान दारुवाला के बेटे नस्तूर ने मीडिया की इन सभी ख़बरों का खंडन करते हुए

कोरोना से उनके पिता की मौत को अफवाह बताया है।

नस्तूर ने बताया है कि उसके पिता निमोनिया,लंग इंफेक्शन से पीड़ित थे।

उनके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बेहद कम हो गयी थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!