DehradunExclusiveUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज़ : डोईवाला में ट्रेन से कटकर हाथी के बच्चे की दर्दनाक मौत

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : आज डोईवाला की लच्छीवाला रेंज में
ट्रेन से कटकर एक हाथी के बच्चे की
दर्दनाक मौत हो गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लच्छीवाला
फारेस्ट रेंज के अंतर्गत यह एक्सीडेंट हुआ है।
डोईवाला के खैरी गांव में कांसरो पुल के नजदीक
वन विभाग की बनबाह बीट में यह दुर्घटना हुई है।
फारेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल से प्राप्त
जानकारी के अनुसार नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से
इस हाथी के बच्चे की टक्कर हुई।
जिस कारण दुर्घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गयी है।
इस हाथी के बच्चे की अनुमानित आयु 2 से ढाई साल है
जिसकी पुष्टि डॉक्टर के द्वारा की जानी है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है।
कुछ ही देर में फारेस्ट डिपार्टमेंट के डॉक्टर की टीम
मौके पर पहुंचेगी जो इस हाथी के
बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टेम करेगी।