CrimeDehradun

जेल से छूटते ही कर डाली मारुति वैन चोरी,डोईवाला से किया गिरफ्तार

As soon as he was released from jail, he stole a Maruti van, Doiwala police arrested him

देहरादून,2 अगस्त 2025 : देहरादून पुलिस ने जेल से बाहर आते ही दोबारा अपराध करने के आरोपी को डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

पुलिस द्वारा बताया गया कि 1 अगस्त 2025 को थाना नेहरू कॉलोनी में उमर जैदी नाम के व्यक्ति ने एक प्रार्थना पत्र दिया.

उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2025 की रात उनके घर के बाहर खड़ी उनकी गोल्डन रंग की मारुति ओमनी वैन संख्या: यू0ए0-07-4461 को किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया है.

पुलिस टीम ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को बारीकी से देखा इसके साथ ही अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो मालूम चला कि इस घटना को अकील खान ने अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार अकील खान नाम का व्यक्ति देहरादून के रायपुर में रहता है जिसकी उम्र 31 वर्ष है.

पुलिस टीम के द्वारा 1 अगस्त 2025 को इस मारुति वैन चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त अकील खान को डोईवाला के लाल तप्पड़ के पास से चोरी की ओमनी वैन के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर अकील खान ने बताया कि वह एक दिन पहले ही चोरी के जुर्म में जेल से छुटकारा आया है.

जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए रात के समय नेहरू कॉलोनी से मारुति वैन को चोरी कर लिया था.

वह इस वैन को बेचने के लिए बिजनौर जा रहा था.

इसी दौरान पुलिस ने उसे लाल तप्पड़ में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस टीम में देहरादून की नेहरू कॉलोनी थाने के फव्वारा चौक पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर धनीराम पुरोहित,डोईवाला के लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह रावत ,कांस्टेबल नरेंद्र रावत, सत्यवीर सिंह, सलेक चन्द्र शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!