दून पब्लिक स्कूल,भानियावाला के स्टूडेंट्स की प्रस्तुतियों पर देर तक बजती रही तालियां
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : तालियों से किया उत्साहवर्धन
दून पब्लिक स्कूल में स्टूडेंटस के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई है
कक्षा प्रथम के बच्चों के द्वारा स्वागत गान के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया
इसके बाद इतनी सी खुशी, छोटे-छोटे तमाशे ,बार्बी गर्ल, लव यू जिंदगी, आई एम ए डिस्को डांसर ,जिंगल बेल ,श्रीवल्ली शमी ,मेरे सपनों की रानी ,डांस मंकी ,गैंगस्टर ,केरल ऑफ द बेल्स ,क्रिसमिस हिप हॉप और गढ़वाली नृत्य पर बच्चों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई
इन सभी परफॉरमेंस पर कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और दर्शकों के द्वारा जोरदार तालियों के साथ स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन किया गया
विधायक बृजभूषण ने की सराहना
डोईवाला के भनियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम का उद्घाटन डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा किया गया
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों की बेहद सराहना की गई है
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बाल मन पर अपनी संस्कृति की अमिट छाप पड़ती है
स्कूल डायरेक्टर,सेक्रेटरी और प्रिंसिपल ने ये कहा
स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर सरोजिनी रतूड़ी ने सभी स्टूडेंट्स को उनकी प्रस्तुतियों के लिए शुभकामनाएं दी
दून पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी सोहन लाल रतूड़ी के द्वारा स्टूडेंट के द्वारा अल्प समय में तैयारी कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देने पर उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई
अपने संबोधन में स्कूल प्रिंसिपल रणबीर सिंह नेगी ने बताया कि हमारे द्वारा स्कूल में सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के साथ ही स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जा रहा है
जिसके परिणाम स्वरुप हमारे स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है
हमारे स्टूडेंट का चयन इंजीनियरिंग, मेडिकल ,एनडीए,सीए, बैंक आदि में हो रहा है
यह स्कूल मैनेजमेंट और टीचिंग फैकल्टी के लिए बेहद गौरव की बात है कि आज हमारे स्टूडेंट देश की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
कार्यक्रम के आयोजन में जूनियर कोऑर्डिनेटर शीबा,जे पी सकलानी, खमन बहादुर थापा का विशेष योगदान रहा
कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद गैरोला, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी निवर्तमान सभासद ईश्वर सिंह रौथान ,प्रदीप नेगी ,संदीप नेगी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
विद्यालय के शिक्षकों में अनूप सिंह रावत ,रोशन लाल डोभाल ,राजशेखर मिश्रा ,अनीता नैथानी ,रितु कौर ,हिमानी सोलंकी ,रुचिका रावत ,मीणा उनियाल, प्रमिला ,महेश शर्मा, सुमित थापा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे