DehradunPolitics

डोईवाला नगर पालिका के “कांग्रेसीकरण”,अनदेखी और भेदभाव के आरोप के साथ सभासदों ने दिया धरना

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : डोईवाला नगर पालिका पर अनदेखी,भेदभाव के साथ ही

इसके कांग्रेसीकरण का आरोप लगाते हुए सभासदों ने धरना दिया है।

अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा है

जिसकी प्रति शहरी विकास सचिव,एसडीएम और कोतवाली को भी भेजी है।

ये हैं मांग और आरोप :—
(1) चहेतों को लाभ और पालिका का “कांग्रेसीकरण” :–

सभासदों ने आरोप लगाते हुए ज्ञापन में कहा है कि

नगर पालिका में बिना बोर्ड मीटिंग के ही

प्रस्ताव पारित करवाये निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं

जबकि अन्य क्षेत्रों की उपेक्षा की जा रही है।

सभासदों ने मांग की है कि अपने चहेतों को लाभ पहुंचाना तुरंत बंद करे

और क्षेत्र का एक समान विकास करें।

राजनैतिक पार्टी के आधार पर नगर पालिका में भेदभाव समाप्त किया जाए।

(2) बोर्ड मीटिंग से “एलर्जी” क्यूं ?

सभासदों ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका शुरू से ही बोर्ड मीटिंग से कतरा रही है।

समय पर बोर्ड मीटिंग न होना सभासदों के अधिकारों का हनन है।

वैश्विक महामारी के दौरान मीटिंग के लिए कोई एतराज नही किया गया

लेकिन अन्य पालिकाओं में मीटिंग को देखते हुए अब बोर्ड मीटिंग बुलायी जाये

(3) भुगतान पर लगे तत्काल रोक :–

बिना बोर्ड मीटिंग के जितने भी निर्माण कार्य करवाये जा रहे हैं

उनके बिल भुगतान पर तत्काल रोक लगायी जाये।

(4) बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप बंद हो :—

सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में बाहरी व्यक्तियों के हस्तक्षेप को तुरंत बंद किया जाए।

(5) उपसमितियों का हो गठन :—

सभासदों ने नगर पालिका के कार्यों में पारदर्शिता के लिए उपसमितियों के गठन की मांग की है।

(6) उच्च क्वालिटी का सामान खरीद हो :–

सभासदों ने आरोप लगाया कि लाइट लगाने की लिफ्ट और

फोगिंग की मशीन कईं दफा खराब हो गयी है

इसलिए नगर पालिका सामान खरीद में उच्च गुणवत्ता का ध्यान रखे।

(7)फोगिंग और सेनेटाइजेशन हो :–

सभासदों ने सभी वार्डों में फोगिंग और सेनेटाइजेशन की मांग की है।

(8) न हो चेयरमैन प्रतिनिधि का हस्तक्षेप :–

सभासदों ने नगर पालिका के कार्यों में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि के हस्तक्षेप न होने की मांग की है।

इसके अलावा नयी लाइटों की खरीद,आवारा पशुओं के संबंध में भी मांग की गयी है।

धरना देने और ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में

सभासद प्रदीप नेगी,संदीप नेगी,प्रियंका मनवाल,

संगीता डोभाल,सुनीता सैनी,मनीष धीमान,सुषमा कोठारी,

हिमांशु राणा,रेनू देवी,दीपिका नेगी,ईश्वर सिंह रौथाण,राजेश भट्ट शामिल हैं।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप चौहान से सम्पर्क करने पर उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!