CrimeDehradun

हरियाणा ब्रांड की 150000 रुपये कीमत की 24 पेटी शराब सहित 3 गिरफ्तार

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब की एक बड़ी मात्रा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

उनके द्वारा शराब ढ़ोने में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।

डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार

डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कारों से हरियाणा ब्रांड की 24 पेटी शराब पकड़ी है।

इस शराब की बाजारी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख आंकी गयी है।

हरियाणा की एक अंग्रेजी शराब की सप्लाई ऊँचे दाम पर पहाड़ पर की जानी थी।

इन अभियुक्तों के द्वारा शराब तस्करी में हुंडई गैट्ज कार रजि0नं0 HR 02 N 0389

और स्कोडा रैपिड कार रजि0नं0 HR 01 AE 1783 का प्रयोग किया गया

जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

डोईवाला पुलिस ने इस शराब तस्करी के तीन अभियुक्तों अनिल,अमित और अर्जुन को गिरफ्तार किया है।

तीनों अभियुक्त यमुनानगर,हरियाणा के रहने वाले हैं।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं,SSI मनमोहन सिंह,

प्रभारी जॉलीग्रांट, महावीर रावत, शांति प्रसाद ,शशिकांत,विकास,लोकेश गिरी,सतेन्द्, भारत गुसांई शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!