CrimeDehradunUttarakhand

आबकारी टीम के साथ दबंगई,वर्दी फाड़ने का आरोप,पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार

Accused of bullying the excise team and tearing the uniform, police arrested the husband and wife.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून पुलिस ने कथित तौर पर आबकारी निरीक्षक के साथ दबंगई करने के आरोप में एक दम्पति पर कार्रवाई की है

ऋषिकेश के श्यामपुर का है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के श्यामपुर,गुमानीवाला अंतर्गत रूशा फॉर्म में मलकीत सिंह और उनकी पत्नी सुमित्रा कौर रहते हैं

आबकारी विभाग को सूचना मिली कि रूशा फार्म श्यामपुर में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है

आबकारी विभाग से दबंगई,वर्दी फाड़ने की कोशिश

लोकसभा चुनाव की संवेदनशीलता के दृष्टिगत आबकारी टीम द्वारा मलकीत सिंह निवासी रूषा फार्म श्यामपुर के घर दबिश दी गई,

आबकारी विभाग का आरोप है कि दबिश के दौरान मलकीत सिंह तथा उनकी पत्नी सुमित्रा कौर के द्वारा टीम को अपने घर की तलाशी नहीं लेने दी गई

उनके द्वारा कार्रवाई का अवरोध उत्पन्न करते हुए आबकारी टीम के साथ गाली गलौज, धक्का मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी गई,

इस धक्का मुक्की के दौरान आरोपी दम्पति द्वारा टीम में ड्यूटीरत अर्जुन सिंह की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की गयी।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है

इसके साथ ही तत्काल कार्यवाही कर दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया।

अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,

जानकारी के मुताबिक दोनो अभियुक्त पूर्व में भी आबकारी अधिनियम में जेल जा चुके हैं।

नाम पता अभियुक्तगण :-

1- मलकीत सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी रूशा फॉर्म, गुमानी वाला, श्यामपुर, ऋषिकेश

2- सुमित्रा कौर पत्नी मलकीत सिंह निवासी उपरोक्त

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!