“मसालों के बादशाह” MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन,Mahashay Dharampal Gulati died
 
						 सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें,
व्हाट्सएप करें 8077062107
 
 
नई दिल्ली : देश-दुनिया में “मसालों के बादशाह” के रूप में पहचान बनाने वाले
MDH एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी Mahashay Dharampal Gulati
का 98 वर्ष की आयु में आज सवेरे निधन हो गया।
उनके निधन पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh,दिल्ली के उपमुख्यमंत्री
मनीष सिसोदिया Manish Sisodia सहित बड़ी हस्तियों ने अपना शोक व्यक्त किया है। 
धर्मपाल गुलाटी पिछले तीन हफ़्तों से
दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे।
आज उपचार के दौरान सुबह 5:30 बजे
कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।
भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 3, 2020
गत वर्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा उन्हें पदम् भूषण से सम्मानित किया गया था।
महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 23 मार्च 1923 को पकिस्तान के सिआलकोट में हुआ था।
India's most inspiring entrepreneur,
MDH owner Dharm Pal Mahashay passed away this morning.
I have never met such an inspiring and lively soul. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/SOdiqFyJvX— Manish Sisodia (@msisodia) December 3, 2020
देश के बंटवारे के बाद वो 1947 में भारत लौट आये और दिल्ली में बस गये।
1953 में दिल्ली के चांदनी चौक में एक किराये की दुकान से
उन्होंने “महाशिया दी हट्टी” नाम से अपने पिता के मसालों के कारोबार की शुरुआत की।
एमडीएच एक आइकोनिक ब्रांड के रूप में उभरा
और देश ही नही बल्कि इंग्लैंड,अमेरिका,कनाडा,यूरोप सहित
 पूरी दुनिया में उनके कारोबार को एक नयी पहचान मिली। 
 
					 
					 
					






