DehradunUttarakhand
डोईवाला डिग्री कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में ABVP ने किये सभी पदों पर प्रत्याशी घोषित

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डोईवाला इकाई की एक बैठक आज आयोजित की गयी
इस बैठक में छात्र संघ चुनाव पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी
बैठक में शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी पदों पर अपने प्रत्याशी उतारने की रणनीति तय की गयी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी की सहमति अनुसार छात्र संघ चुनाव में इन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है
अध्यक्ष — मोहित डंगवाल
उपाध्यक्ष—- गार्गी शर्मा
सचिव—- अंजली चौधरी
सहसचिव —-रिया भंडारी
कोषाध्यक्ष—- गौरव रौतेला
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि—- आशुतोष सिंह
बैठक में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे