
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : बीती रात डोईवाला के नुन्नावाला क्षेत्र से एक ट्रक चोरी हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नुन्नावाला में गुरुदेव सिंह पुत्र महिंदर सिंह का एक ट्रक संख्या UA07R 8929 चोरी हो गया है.
रात लगभग 2 बजे चोर के द्वारा इस ट्रक को हरिद्वार की दिशा में चुरा कर ले जाया गया है.
2007 मॉडल के इस ट्रक की चोरी को लेकर डायल 112 पर सूचना देने पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची ट्रक चोरी की इस घटना को लेकर जॉलीग्रांट पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है.
गौरतलब है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी जॉलीग्रांट स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ा एक ट्रक चोरी हो गया था वह ट्रक जॉलीग्रांट के एक स्थानीय व्यक्ति का था.
उस मामले में डोईवाला कोतवाली के तत्कालीन वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से अन्य राज्य की सीमा से वह ट्रक सुरक्षित बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी.