HealthUttarakhand

हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में इंटरनेशनल मानकों का हाई-टेक NICU जल्द होगा तैयार,कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने किया निरीक्षण

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हाईटेक नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) जल्द ही जनता को समर्पित किया जाएगा।

कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने एनआईसीयू का निरीक्षण किया।

वर्तमान में हिमालयन अस्पताल में 30 बिस्तरों का एनआईसीयू है।

गुरुवार को हिमालयन अस्पताल में एनआईसीयू वॉर्ड के निरीक्षण के दौरान कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि आम जनता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा देने को हम प्रतिबद्ध हैं।

इसी कड़ी में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरुप हाईटेक लेवल-3 एनआईसीयू तैयार किया जा रहा है।

जल्द ही वो काम करना शुरू कर देगा।

हिमालयन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है।

हाल ही में पैट सीटी स्कैन व एआरटी सेंटर की स्थापना की गई है।

पैट-सीटी स्कैन की सुविधा देना वाला हिमालयन अस्पताल राज्य का पहला व एकमात्र अस्पताल है।

डीन डॉ.मुश्ताक अहमद ने बताया कि इस विभाग के अधीन फैलोशिप की भी शुरुआत की गई है।

इससे उत्तराखंड में नवजात शिशुओं की चिकित्सा के लिए प्रशिक्षित विशेषज्ञ मिलेंगे।

एनआईसीयू विभागाध्यक्ष डॉ.गिरीश गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में

हिमालयन अस्पताल में 30 बिस्तरों के एनआईसीयू के माध्यम से हम सेवा दे रहे हैं।

हमारा लक्ष्य उत्तराखंड में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करना है।

इस दौरान डॉ.बीपी कालरा, डॉ.सनोबर वसीम, डॉ.राकेश कुमार, डॉ.नितिका अग्रवाल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!