CrimeDehradun

भानियावाला में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

कल रात भानियावाला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.

> कान्हरवाला में किराये पर रहता था युवक

> मूल रूप से चमोली जिले का था मृतक

> लालतप्पड़ फैक्ट्री से रात ड्यूटी से आया वापस

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात भानियावाला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है.

रविंद्र बिष्ट नाम का युवक भानियावाला के कान्हरवाला में किराये के मकान में रहता था

जो लालतप्पड़ स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था.

रविंद्र बिष्ट की उम्र 25 साल थी वह मूल रूप से चमोली जिले का रहने वाला था.

भानियावाला के पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 3:30 बजे स्थानीय लोगों द्वारा रविंद्र बिष्ट को नीचे गिरा हुआ और खून में लथपथ देखा.

108 को फोन किया गया और पुलिस को सूचना दी गयी.

रविंद्र बिष्ट रात को ड्यूटी से लौटा.

रविंद्र बिष्ट मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में रहता था.

रविंद्र बिष्ट जिस कमरे पर रहता है उस छत की बाउंड्री वॉल नहीं है.

बाउंड्री वॉल ना होने के कारण यह आशंका जताई जा रही है कि रविंद्र सिंह बिष्ट छत की दूसरी मंजिल से नीचे गिरा है और छत की ऊंचाई अधिक होने के कारण गिरने से उसकी मौत हो गई है.

 पुलिस मौके की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!