
देहरादून,8 नवंबर 2025 : डोईवाला पुलिस ने नुन्नावाला क्षेत्र में एक दूकान में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया है.
पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर ही चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उनसे चोरी की रकम और माल भी बरामद कर लिया है.
“तू डाल-डाल मैं पात-पात”
चोरी कर पुलिस को चुनौती देने वाले अपराधियों को डोईवाला पुलिस ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अगर अपराधी डाल-डाल हैं तो वह पात-पात हैं.
अब आपको बताते हैं आखिर क्या मामला है ?
डोईवाला के नुन्नावाला में देशी मदिरा की एक दुकान है
(तकनीकी तौर पर यह मदिरा की उपदुकान है। )
बीती 6 नवंबर 2025 को इस मदिरा की दुकान में अज्ञात चोरों ने रोशनदार तोड़कर चोरी कर डाली.
चोरों ने दुकान से दो पेटी टेट्रा पैकिंग वाले देशी शराब और दुकान के गल्ले में रखे 15000/- रुपये चोरी कर लिए.
रिपोर्ट हुयी दर्ज
7 नवंबर 2025 को मामले की रिपोर्ट दर्ज की गयी.
डोईवाला के माजरी निवासी सन्तपाल सिह ने इस चोरी की रिपोर्ट डोईवाला पुलिस में दर्ज करायी.
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा संख्या 288/2025 दर्ज किया.
यह मुकदमा BNS की धारा 305 ए और 331(4) में दर्ज किया गया.
पुलिस का सुपरफास्ट एक्शन
चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गयी.
इस केस के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गयी.
जिसने चेकिंग के दौरान डोईवाला के शहीद द्वार अठूरवाला से इस चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कौन हैं चोरी के आरोपी
1- मनीष रावत पुत्र भुपेन्द्र सिंह रावत निवासी- केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून
उम्र- 21 वर्ष
2-राजू पुत्र भुपेन्द्र सिंह रावत निवासी- केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून
उम्र- 26 वर्ष
बरामदगी का विवरण
=================
01- नगद 7000/- रूपये (अभियुक्त मनीष के कब्जे से)
02- नगद 8000/- रूपये (अभियुक्त राजू के कब्जे से)
03- 84 टेट्रा पैक देशी शराब (दोनो अभि0गण से)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू उपरोक्त
———————————————
01-मु0अ0सं0- 19/2023 धारा 380/411 भादवि
02-मु0अ0सं0- 156/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम
03-मु0अ0सं0- 202/2020 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम
04- मु0अ0सं0- 133/2025 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम
05- मु0अ0सं0- 193/2025 धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम
06- मु0अ0सं0- 288/2025 धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस
पुलिस टीम
============
01- उ0नि0 नवीन डंगवाल (चौकी प्रभारी जौलीग्रान्ट)
02- अ0उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह नेगी
03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04- कानि0 रविन्द्र टम्टा
05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी
06- कानि0 आशीष शर्मा (एसओजी देहरादून)








