ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने स्कूली बच्चों से किया संवाद,”इगास बग्वाल” का बताया महत्व
Block head Gaurav Singh interacted with school children and explained the importance of "Igas Bagwal".

देहरादून,31 अक्टूबर 2025 : डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने स्कूली बच्चों को उत्तराखंड के पारंपरिक त्योहारों (Traditional Festival of Uttarkhand) के महत्व को बतलाने का बीड़ा उठाया.
जिसके तहत उन्होंने स्वयं स्कूली बच्चों से “इगास बग्वाल” त्यौहार के बारे में संवाद किया.
ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने बतलाया कि जब उन्होंने स्कूल के कुछ बच्चों से इगास की छुट्टी को लेकर प्रश्न किया
तो उन्हें “सरकारी छुट्टी” के बारे में तो पता था
लेकिन अधिकतर बच्चे “इगास” के महत्व से अनभिज्ञ थे
जिस पर गौरव सिंह ने स्कूली बच्चों को पहाड़ के पारंपरिक त्योहारों के बारे में जानकारी होने के लिए अपने स्तर से प्रयास किया
गौरव सिंह की पहल पर ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) ने डोईवाला के खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक पत्र लिखा
जिसमें प्राथमिक स्कूली बच्चों को इगास त्यौहार के महत्व को बताने के लिए निर्देशित किया गया है
इस प्रकार ब्लॉक प्रमुख की इस पहल से अब प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड के पारंपरिक त्यौहार का महत्व पता चल सकेगा.
इसके अलावा गौरव सिंह आज स्वयं इस मुहीम का हिस्सा बने.
सरकारी प्रयास के साथ ताल से ताल ठोकते हुए उन्होंने स्कूली बच्चों को इसका महत्व बताया
आज गौरव सिंह डोईवाला के सिमलास ग्रांट और नागल ज्वालापुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे
यहां उन्होंने ह्यूरिस्टिक विधि (Heuristic Method ) को अपनाया.
यहां उन्होंने स्कूली बच्चों से “इगास बग्वाल” को लेकर रोचक प्रश्न पूछे.
जिनके उत्तर के माध्यम से इसके महत्व को बतलाया.
जिसे जानकर बच्चे तालियां बजाने लगे
बच्चों ने भी अपने-अपने घर में जाकर इगास-बग्वाल को पुरे उत्साह से मनाने की बात कही
माना जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह के इस कदम से उत्तराखंड के पारंपरिक त्यौहार को आगे ले जाने में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी.







