डोईवाला चीनी मिल में चलाया गया “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम
"One day, one hour, together" program was run at Doiwala Sugar Mill

देहरादून,26 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारत सरकार द्वारा पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
जिसके तहत डोईवाला सुगर कम्पनी लिमिटेड, डोईवाला (Doiwala Sugar Company Limited,Doiwala) परिसर में एक महत्वपूर्ण श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस दौरान,वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी व मिल के अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह,ने श्रमदान के साथ ही केंद्र सरकार की इस पहल के महत्व को बताया.
Swachha Bharat Abhiyan at Doiwala Sugar Mill Company Limited
“एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम में श्रमदान
डोईवाला चीनी मिल में बीते रोज अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ.
जिसके तहत मिल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
मिल परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया.
स्वस्थ और शान्तिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र : डी.पी. सिंह
इस अवसर पर ईडी दिनेश प्रताप सिंह ने स्वच्छता को लेकर एक प्रेरणादायक उद्बोधन दिया.
कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी विभाग या सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है.
श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार का ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं है,
बल्कि यह स्वस्थ और शान्तिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र है.
Swachha Bharat Abhiyan at Doiwala Sugar Mill Company Limited
बेहतर राष्ट्र निर्माण के बने भागीदारी
श्री डी पी सिंह ने आह्वान किया कि वे स्वच्छ भारत के इस “संकल्प को सिद्धि“ तक ले जाने और एक “न्यू इंडिया” के निर्माण में भागीदार बनें.
उन्होंने बताया कि इस तरह के सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम प्लास्टिक प्रदूषण जैसे मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बेहतर पर्यावरण बनाने में भी सहायक होते हैं.
Swachha Bharat Abhiyan at Doiwala Sugar Mill Company Limited
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर एल० आर० तंवर, संजय सिंह, माँगे सिंह, सर्वजीत सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, अरविन्द कुमार शर्मा, आशुतोष अग्निहोत्री, असित कुमार प्रतिहार, चेतन स्वरूप चौहान, शुभम गिल, मोहित सेमवाल, अंकित सिंह, सुषमा चौधरी, शिवानी वर्मा, नीना संधू, महेन्द्र सिंह, गौतम सिंह, भूपेन्द्र सिंह रावत, सुभाष चन्द, शिव कुमार, अमरजीत सिंह, नरेन्द्र कुमार, सतविन्दर सिंह, दीपक विश्वकर्मा, सूरज सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, कमल बहादुर, प्रताप सिंह, मानवेन्द्र सिंह, राममिलन, अशोक शर्मा, जय प्रकाश, ऋषभ भण्डारी, दिनेश कुमार, दिवान सिंह, राजकुमार, जसवन्त, सोम प्रकाश, सतपाल, राजेश, राजेन्द्र, अशोक, सुनीता, निर्मला इत्यादि अनेक कर्मचारियों/अधिकारियों ने योगदान दिया.