पंचायत चुनाव : कांग्रेस ने भाजपा पर “कानून की धज्जियां उड़ाने” सहित जड़े 5 आरोप,भेजा SDM डोईवाला के माध्यम से ज्ञापन
Congress gave memorandum to Governor via SDM office Doiwala demanding high level investigation in flouting of law in Panchayat Election by BJP.

देहरादून,18 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : परवादून जिला कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पंचायत चुनावों में नियमों का उल्लंघन करने और धांधली करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से भेजा गया है.
ज्ञापन देने में ये रहे शामिल
ज्ञापन सौंपते समय मोहित उनियाल और करतार नेगी के साथ जितेंद्र कुमार, देवराज सावन, राहुल सैनी, मुकेश प्रसाद, स्वतंत्र बिष्ट, आरिफ अली और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
क्या हैं आरोप ?
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डोईवाला के उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को यह ज्ञापन भेजा
पहला आरोप : सीटों का असंवैधानिक आरक्षण
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने भाजपा के दबाव में आकर पंचायती राज अधिनियम के खिलाफ जाकर सीटों का आरक्षण असंवैधानिक तरीके से किया है.
दूसरा आरोप : देर से चुनाव कराये
कांग्रेस ने कहा कि राज्य में पंचायतों का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सरकार ने जानबूझकर समय पर चुनाव नहीं कराए.
श्री उनियाल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनाव में कानून की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
तीसरा आरोप : दो वोटर लिस्ट में नाम,तब भी अनुमति
उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर आपत्ति जताई थी.
जिनके नाम दो मतदाता सूचियों में दर्ज थे.
लेकिन निर्वाचन आयोग ने नियमों का उल्लंघन करते हुए उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति दी.
चौथा आरोप : रुद्रप्रयाग, टिहरी और नैनीताल के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों धांधली
जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि रुद्रप्रयाग, टिहरी और नैनीताल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में भी धांधली हुई है.
उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में वोट देने वाली कलम को साजिश के तहत बदला गया.
जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए.
इसी तरह, टिहरी और नैनीताल में विपक्षी उम्मीदवारों को डराया-धमकाया गया.
पांचवां आरोप : सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी, प्रशासन और पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
उन्होंने नैनीताल में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.