डोईवाला में जल्द खुलेगी अक्षय पात्र की नई रसोई,रामगढ में बच्चों को दी शैक्षिक सामग्री
Akshaya Patra's new kitchen will open soon in Doiwala, educational material given to children in Ramgarh

देहरादून,1 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों के दोबारा खुलने पर, अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshaya Patra Foundation) ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस दौरान Akshaya Patra Foundation ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सामग्री प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.
अक्षय पात्र का उद्देश्य : कोई बच्चा भूख के कारण शिक्षा से वंचित न रहे
इस अवसर पर, अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रबंधक दीपक चुघ ने फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य को रेखांकित किया.
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि भूख की वजह से कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे.”
उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर अक्षय पात्र फाउंडेशन वर्तमान में देश के 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में 23 लाख छात्र-छात्राओं को पका-पकाया भोजन उपलब्ध करा रहा है.
देहरादून जनपद में, फाउंडेशन सुद्धोवाला स्थित अपनी केंद्रीयकृत रसोई से विकासनगर, सहसपुर और रायपुर विकासखंडों के विद्यालयों में पौष्टिक भोजन पहुंचा रहा है.
डोईवाला में जल्द खुलेगी नई केंद्रीयकृत रसोई
दीपक चुघ ने यह भी बताया कि जल्द ही डोईवाला विकासखंड में भी एक नई केंद्रीयकृत रसोई स्थापित की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके.
देहरादून में 40,000 बच्चों को मिल रहा मध्याह्न भोजन
अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्कूल रिलेशनशिप मैनेजर प्रीति राणा ने जानकारी दी कि फाउंडेशन प्रतिवर्ष ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर छात्र-छात्राओं के स्वागत में जनपद के किसी एक विद्यालय में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित करता है.
इस वर्ष यह स्वागत कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित किया गया.
उन्होंने बताया कि फाउंडेशन देहरादून जनपद में 407 विद्यालयों के 40,000 बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध करा रहा है, और इसमें जल्द ही अन्य विद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा.
स्वागत कार्यक्रम के दौरान, फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सामग्री भेंट की.
विद्यालय प्रशासन ने किया अक्षय पात्र का धन्यवाद
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंकी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूरी टीम का हार्दिक धन्यवाद किया.
उन्होंने बताया कि अक्षय पात्र फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण, पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध करा रहा है.
इसमें प्रत्येक दिन मेन्यू के अनुसार राजमा, छोले, मिक्स दाल, मूंग दाल, सांभर के साथ चावल और दलिया, हलवा अथवा खीर तथा सप्ताह में एक दिन मौसमी फल भी शामिल होते हैं.
कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति.
आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सीमा, अक्षय पात्र फाउंडेशन की स्कूल रिलेशनशिप मैनेजर प्रीति राणा, फाउंडेशन के डिस्ट्रीब्यूशन हेड किशन दुबे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक अरविंद सिंह सोलंki, सहायक अध्यापक उषा चौधरी, मीना घिल्डियाल, मधुलिका, वीरेंद्र उनियाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ की प्रधानाध्यापिका शांति लिंगवाल, सहायक अध्यापक उषा रावत, अनिल डिमरी, भोजन माताएँ लक्ष्मी देवी, विमला देवी, नीलिमा थापा, सरस्वती तथा दोनों विद्यालयों के सभी उपस्थित छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए.