ब्रह्माकुमारीज़ डोईवाला में मनाया गया मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 60वां पुण्य स्मृति दिवस
60th death anniversary of Mother Jagadamba Saraswati celebrated at Brahma Kumaris Doiwala

देहरादून ,26 जून 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला की दूधली रोड स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ब्रह्मा कुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 60वां पुण्य स्मृति दिवस अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया.
सेवा केंद्र की मुख्य प्रशासिका बी.के. राधा दीदी ने मातेश्वरी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती के जीवन का एक ही स्लोगन था: “एक बल एक भरोसा, हर घड़ी अंतिम घड़ी और हुक्मी हुकुम चला रहा है”
राधा दीदी ने आगे बताया कि इस पृथ्वी पर रहकर ही मातेश्वरी ने अपने जीवन में त्याग, तपस्या और पवित्रता के बल पर बहुत कम समय और छोटी आयु में ही अपने जीवन को साध लिया था.
उन्होंने जानकारी दी कि मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती 24 जून 1965 को अव्यक्त हो गई थीं.
उनकी पवित्रता और योग शक्ति से उत्पन्न शांतचित्त वाइब्रेशन को देखकर अज्ञानी और पापी लोग भी उन्हें ‘माँ’ कहकर नतमस्तक हो जाते थे.
कार्यक्रम के अंत में, सभी ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों ने माँ जगदंबा के चित्र के सामने श्रद्धापूर्वक पुष्प समर्पित किए.
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी शेफाली, मृदुल, विनोद चौहान सहित काजल, ओमप्रकाश, कमल, राजू, कल्पना, उर्मिला, पुष्पा, बबीता, निर्मला और अन्य कई ब्रह्माकुमारी भाई-बहन उपस्थित रहे.