Dehradun
डोईवाला में “तीज क्लब” ने धूमधाम से आयोजित किया कार्यक्रम
"Teez Club" organized the program with great pomp in Doiwala.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :आज डोईवाला में तीज का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर स्थानीय तीज क्लब ने भानियावाला के काइट रेस्टोरेंट में एक रंगारंग महोत्सव का आयोजन किया।
महिलाओं ने इस मंच पर अपनी कला और प्रतिभा का लोहा मनवाया।
महोत्सव में तीज की परंपरागत रस्मों के साथ-साथ आधुनिक युग की झलक भी देखने को मिली।
विभिन्न थीम पर आधारित प्रतियोगिताओं ने समां बांधा।
पूजा अग्रवाल और गरिमा वासन ने इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
तीज क्वीन का खिताब ज्योति भारद्वाज ने जीता।
मोना घई, ईशा, पायल, प्रियंका, अंजली, रीना सहित कई अन्य महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यह महोत्सव न केवल महिलाओं के लिए एक उत्सव का अवसर रहा,
बल्कि परंपरा और आधुनिकता के बीच एक सुंदर समन्वय का भी प्रतीक रहा।