DehradunNationalUttarakhand

01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नये कानून को लेकर देहरादून में ट्रेनिंग शुरू

Training started in Dehradun regarding 03 new laws being implemented all over India from 01 July 2024.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : 01-07-2024 से Indian Penal Code 1860,Criminal Procedure Code तथा Indian Evidence Act के स्थान पर सम्पूर्ण भारत में 03 नये कानून लागू हो रहे है

नये कानून के क्रियान्वयन के बारे में अधिकारियों और कर्मचारियों को जानकारी देने के लिए पुलिस लाइन देहरादून में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया

एसएसपी देहरादून ने दीप प्रजवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 04 चरणों में जनपद व अन्य इकाईओ के सभी अधिकरियों और कर्मचारियों को नये कानूनों के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा

01 जुलाई 2024 से IPC, CRPC तथा Evidence Act के स्थान पर सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नये कानून भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियिम के क्रियान्वयन के बारे में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है

05 दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिवर्तित नये कानून में पुरानी धाराओ में किये गये सशोंधनों तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में जोडी गई नई धाराओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी

जिससे सभी नये कानूनो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर बिना किसी शंका के उनका प्रभावी क्रियान्वयन कर सकें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गिरीश चन्द्र पंचोली (संयुक्त निदेशक विधि), जावेद अहमद, (ए0पी0ओ0),आदित्य ठाकुर, (असिस्टेंट प्रोफेसर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी),म0उ0नि0 रंजना प्रसाद, म0उ0नि0 कृष्णा ज्याडा, म0उ0नि0 ललिता पंवार द्वारा उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों को नये कानूनों के संबंध में जानकारी दी गयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!