DehradunUttarakhand

“अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस” पर हिमालयीय यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम आयोजित

Program organized at Himalayan University on "International Workers' Day"

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के फतेहपुर टांडा स्थित हिमालयीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।

पूरा संस्थान एक परिवार की तरह : विदुषी निशंक 

इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्षा विदुषी निशंक द्वारा विश्वविद्यालय के कार्मिकों ,शिक्षको का सम्मान करते हुए अपना उदबोदन प्रस्तुत किया गया ।

उन्होंने कहा की ये पूरा परिवार हमारा अपना हिमालयीय परिवार है। ये अवसर हमें आपस में जुड़ने के मौके देते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो काशीनाथ जेना ने अपने वक्तव्य में कहा की विश्वविद्यालय का प्रत्येक कर्मचारी इस संस्थान की रीढ़ है। और उनके सहयोग के बिना कुछ संभव नहीं।

संस्था के सचिव बालकृष्ण चमोली ने अपने उद्बोधन में कहा की हिमालयीय परिवार से जुड़ा हर व्यक्ति श्रमिक और श्रेष्ठ है ये विचार और ये भावना इस संस्थान को विशिष्ट बनाते हैं।

विश्वविद्यालय के रिसर्च डीन डॉ श्रीवास्तव ने श्रमिक दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।

इन्हें किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में शीला,उमा थापा,मनोज ,अनामिका,राकेश कुमार ,चंद्रा शर्मा,रानी शर्मा, संगीता देवी, राजेंद्र रावत,सुमनलता, शशि देवी, पुष्पा देवी, हेमंत कोठारी, कमला देवी, शिवानी देवी, मीना देवी,संतोष देवी, उर्मिला देवी, कनिका, शीला, अमरजीत सिंह, संजय, सुरेंद्र कौर, संदीप सिंह, विवेक, राकेश सैनी, अमित सिंह, भगवती देवी, जनार्दन भट्ट, आदि को सम्मानित किया गया।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में हिमालयीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार झा, डॉ पुष्पा रावत, नर्सिंग प्राचार्य डॉ अंजना विलियम, कुलसचिव अरविंद अरोड़ा एवं सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

डॉ. शिवचरण नौडियाल ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डॉ मनीषा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम विपिन भट्ट के संयोजन में आयोजित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!