डोईवाला के लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल के 04 छात्रों का स्टेट चैंपियनशिप में चयन
04 students of Learning Era International School, Doiwala selected in State Championship
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला स्थित लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है
जिसे लेकर स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता व्यक्त की है
लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल असीमा सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया है कि देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया
यह आयोजन साई बाबा इंटरनेशनल स्कूल छिद्दरवाला में किया गया
जिसमें लर्निंग एरा इंटरनेशनल स्कूल के अंडर 10 तथा अंडर 12 में योग में चयनित हुए छात्र अगमजोत सिंह, वंश राठौर, आदर्श नेगी, अंश ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया
प्रतियोगिता में आदर्श नेगी ने स्वर्ण पदक, अगमजोत सिंह व वंश राठौर ने रजत पदक और अंश ने कांस्य पदक जीत कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया
यह छात्र 11 व 12 मई 2024 को उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे
स्कूल की प्रबंधक वीना गोला ने बच्चों को मेडल जीतने पर सम्मानित किया