CrimeDehradun

देहरादून में आईएसबीटी के पास मिली एक व्यक्ति की लाश,हत्या की आशंका

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली है यह मामला हत्या का माना जा रहा है

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला पटेल नगर अंतर्गत आईएसबीटी क्षेत्र का है

यहां धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा हुआ था ,

इस सूचना के मिलने पर पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंची

जानकारी करने पर मृतक की पहचान रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली, मोहब्बेवाला, पटेलनगर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई।

मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को आवश्यक साक्ष्य संकलन कार्यवाही हेतु बुलाया गया,

शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया है,

प्रथमदृष्टया मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।

मृतक के संबंध में परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक रोहित प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (POP) का कार्य करता था

रोहित कल सुबह मजदूरी के कार्य से घर से गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा संबंधित अधिकारियों को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए हैं

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!