Two local person from Doiwala of Dehradun,died in a road accident in Narendr Nagar of Tehri .
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती शाम टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार डोईवाला के रहने वाले दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के प्रसिद्ध व्यापारी और लायंस क्लब के मेंबर संजय बजाज अपने सुशील रावत के साथ टिहरी के नरेंद्र नगर गए थे
संजय बजाज की डोईवाला में बजाज साइकिल स्टोर के नाम से दूकान है
वह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मंदीप बजाज के बड़े भाई थे
जानकारी के मुताबिक संजय बजाज और सुशील रावत की इस एक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी है
मंदीप बजाज के द्वारा इसकी पुष्टि की गयी है
कहां हुई दुर्घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय बजाज और उनके मित्र सुशील रावत एक प्राइवेट कार से नरेंद्र नगर क्षेत्र में गए थे
इसी दौरान उनकी कार 400 फीट गहरी खाई में गिर गई
यह डोईवाला से रानी पोखरी से शॉर्टकट मार्ग से नरेंद्र नगर गए थे
जहां यह दुर्घटना हुई है
दुर्घटना स्थल डोईवाला से (रानीपोखरी मार्ग से) लगभग 16 किलोमीटर दूर है
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल दुर्घटना स्थल पर पहुंचा
जिसके द्वारा कल खाई में गिरे सुशील रावत को सबसे पहले रेस्क्यू किया गया
जो इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल थे जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल ले जाने पर उपचार के दौरान उन्होंने अपना दम तोड़ दिया
देर रात्रि होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह दोबारा शुरू किया गया जिसमें संजय बजाज का शव बरामद कर लिया गया
कैसे हुआ डोईवाला में संपर्क
इस दुर्घटना में कार में सवार बताये जा रहे कानपुर निवासी राजेंद्र कुमार का एक नक्शा था
हालांकि वह इस दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार नहीं थे
एसडीआरएफ की टीम को इस नक्शे पर डोईवाला निवासी आर्किटेक्ट अजय वर्मा का मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला
इसके बाद एसडीआरएफ टीम ने डोईवाला में अजय वर्मा से संपर्क किया
जानकारी के मुताबिक राजेंद्र कुमार कानपुर के रहने वाले हैं
जिनकी रिश्तेदारी ऋषिकेश में है सुशील रावत और संजय बजाज उनके मित्र थे