देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज) : आज नगर पालिका परिषद् डोईवाला के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा विभिन्न वार्डो मे, पालिका द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी द्वारा ठेकेदारों को कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गयी
उन्होंने जनसुविधा को ध्यान मे रखते हुए निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया
श्री नेगी ने संबंधित ठेकेदार को कार्य एवं गुणवत्ता मे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने के सम्बन्ध मे भी निर्देशित किया ।
कहां-कहां किया निरीक्षण
1-वार्ड सं0-12 मे मुख्य मार्ग से खेड़ा मंदिर की ओर इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण।
2-वार्ड सं0-10 मे भूषण लाल शाह के घर से मदन लाल शाह के घर से आगे तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण।
3-वार्ड सं0-17 मे बड़वाल कालोनी मे श्री मंजीत सिंह के घर से पंकज रावत के घर तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का
निर्माण।
4-वार्ड सं0-07 मे संजय चमोली वाली गली मे सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य।
5-वार्ड सं0-08 मे एन0एस0 चौहान के घर से रामनिवास के घर तक सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य।
6-वार्ड सं0-04 अजीत विहार मे सोहन सिंह बिष्ट के घर से जबर सिंह रमोला के घर तक इंटरलॉकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण।
नगर पालिका ने पकडे निराश्रित गौवंश
इसके अलावा आज भी निराश्रित गौ वंश को पकड़कर हरिओम आश्रम विकासनगर भेजने का अभियान जारी रहा
जिसके तहत आज नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा 9 गौ वंश हरीओम आश्रम विकास नगर भेजे गये l