Annual Sports Day of The Doon Grammer School
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दून ग्रामर स्कूल में पिछले पांच दिनों से चल रहे वार्षिक खेल सप्ताह का समापन वैभव, उल्लास और उत्साह के साथ किया गया।
जिसके तहत स्कूल में विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किए गए।
इन स्पोर्ट्स में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट चैंपिय प्रीतम बिंद थे।
उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में विद्यालय महाप्रबंधक मनोरमा चमोली, प्रबंधक आशीष चमोली, और मन्नू चमोली, प्रधानाचार्या पूर्णिमा अधिकारी, समस्त शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम आरंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि प्रीतम बिंद, प्राचार्या और अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलन किया।
प्रधानाचार्य,पूर्णिमा अधिकारी ने अतिथियों और सभा का स्वागत किया ।
मुख्य अतिथि ने झंडा आरोहण करके खेल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया
तत्पश्चात चारों सदनों मालवीय, रमन, टैगोर, व विवेकानंद की उपस्थिति में हेड बॉय, हेड गर्ल और स्पोर्ट्स कैप्टन ने स्कूल के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
स्कूल बैंड के साथ मार्च पास्ट किया गया।इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
चार वर्गों में हुआ कॉम्पीटीशन
प्रतियोगिताओं को चार वर्गो में विभाजित किया गया था।
पहला वर्ग
नर्सरी से कक्षा दो का जिसके अंतर्गत
जलेबी रेस,
बनाना ईटिंग रेस,
बैग पैक रेस,
लेमन स्पून रेस,
फ्रॉग रेस
में नन्हे मुन्ने प्रतियोगियों ने भरपूर उत्साह दिखाया।
द्वितीय वर्ग
कक्षा तीन से कक्षा पांच का था
जिसके अंतर्गत
थ्री लेग रेस,
सेक रेस,
बलून बैलेंस रेस,
50 मीटर रेस
आयोजित की गईं थीं।
छात्र-छात्राओं ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया और उच्च मनोबल तथा भरपूर शक्ति का प्रदर्शन करते हुए पदक जीते ।
तृतीय वर्ग
कक्षा छह से कक्षा आठ तक का था
जिसमें
रस्सी कूद,
वन लेग रेस,
सुईं धागा रेस,
100 मीटर रेस,
रिले रेस,
तैकुवांडो प्रतिस्पर्धा,
में चारों सदन के प्रतियोगियों ने उत्साह साथ प्रदर्शन किया।
चतुर्थ वर्ग
कक्षा नौ से कक्षा बारह
का था। जिसमे
रस्सी कूद,
वॉलीबाल,
खो खो,
7A साइड फुटबाल,
100 मीटर रेस,
400 मीटर रेस,
800 मीटर रेस,
रिले रेस,
टग ऑफ वॉर,
गोला फेंक,
चक्का फेंक
प्रतिस्पर्धाएं सम्मिलित थीं
जिसमें विद्यार्थियों ने अपना दमखम लगाकर अपने सदन को जितवाना चाहा।
ये रहे कॉम्पीटीशन के विजेता
बालिका वर्ग के खो खो में विवेकानंद सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
बालिका वर्ग की वॉलीबॉल स्पर्धा में विवेकानंद सदन, व बालक वर्ग में मालवीय सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
शॉर्टपुट (गोला फेंक) में टैगोर सदन की संजना व टैगोर सदन के कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो) में रमन सदन से रिया व टैगोर सदन के बॉबी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
7A फुटबॉल व रस्सा खींच स्पर्द्धा में टैगोर सदन विजेता रहे ।
खेल सप्ताह के अंतिम चरण में आज चारों वर्गों के खिलाड़ियों के बीच फाइनल मैच खेले गए।
बालक और बालिका वर्गों के बीच 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस, रिले रेस तथा रस्सा खींच स्पर्धाएं हुई।
क्योंकि यह प्रतियोगिता चार सदनों के मध्य है, अतः सभी खिलाड़ियों ने पूर्ण जोश तथा पूरी निष्ठा के साथ अपने – अपने सदन को विजय दिलाने हेतु पूर्ण प्रयत्न किया।
सभी के प्रयासों का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा- प्रथम स्थान पर टैगोर द्वितीय स्थान पर रमन, तीसरे स्थान पर मालवीय सदन तथा चौथे स्थान पर विवेकानंद सदन रहा।
कार्यक्रमों के अंत में मुख्य अतिथि , विद्यालय प्रबंधक व अन्य गणमान्यों सहित प्राचार्या ने स्पर्धाओं के विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
क्या कहा चीफ गेस्ट ने
स्कूल प्रबंधक आशीष चमोली द्वारा मुख्य अतिथि प्रीतम बिंद को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
प्रीतम बिंद ने कहा कि खेल हमें फिट रहने, सक्रिय रहने, अनुशासन, आत्मविश्वास के साथ ही टीम भावना पैदा करने में मदद करते है।
उन्होंने अपने विद्यालय जीवन में खिलाड़ी के रूप अपने अनुभव साझा किए।
प्राचार्य ने प्रीतम बिंद की उपस्थिति के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
राष्ट्रगान के बाद अंततः तालियों की गूंज के साथ खेल सप्ताह का सफल समापन हो गया।