गणतंत्र दिवस परेड,नयी दिल्ली के लिये एसडीएम कॉलेज डोईवाला के 2 स्टूडेंट्स का हुआ सेलेक्शन
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : इस बार की गणतंत्र दिवस परेड,नयी दिल्ली में प्रतिभाग करने के लिये एसडीएम कॉलेज डोईवाला के दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी सब यूनिट कैडेट सार्जेंट अमन राणा का गणतंत्र दिवस परेड (RDC-2024), नई दिल्ली के चयन हुआ ।
गणतंत्र दिवस की परेड में पूर्व वर्ष में महाविद्यालय की एनसीसी से सी सर्टिफिकेट धारित मानसी थपलियाल भी कोर ऑफ़ मिलिट्री पुलिस ( सीएमएफ ) की कंटीजेट की तरफ़ से ट्राई फ़ोर्सेस की महिला कंटिंगेंट में प्रतिभाग करेंगी।
गौरतलब है कि मानसी थपलियाल अग्निवीर में भी चयनित हुई हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी सी नैनवाल ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी
इसके साथ ही उन्होंने डॉ वल्लरी कुकरेती लेफ़्टिनेंट एनसीसी महाविद्यालय यूनिट को बधाइयाँ दी
श्री नैनवाल ने अन्य केडट को भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।
महाविद्यालय की मीडिया टीम और सभी प्राध्यापकों की ओर से भी दोनों कैडेट्स को शुभकामनाएँ दी गई।