
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय वायु सेवा अधिकारी मनीषा ने एक इतिहास रचा है
एयर फोर्स ऑफिसर मनीषा को मिजोरम के राज्यपाल का एडीसी नियुक्त किया गया है
मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरी बाबू कंभमपति ने मनीषा को एडीसी के रूप में नियुक्त किया है
मिजोरम की राजधानी अइज़ोल स्थित राजभवन में आयजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल के द्वारा मनीषा को बीती 30 नवंबर को नियुक्ति प्रदान की गयी है
मनीषा पाढ़ी देश की पहली महिला भारतीय सशस्त्र बल अधिकारी हैं जिन्हें राज्यपाल के एडीसी के रूप में नियुक्त किया गया है
क्या कहा राज्यपाल ने
”कंभमपति ने मनीषा की नियुक्ति के बाद कहा
“उनकी नियुक्ति सिर्फ एक मील का पत्थर ही नहीं है, बल्कि लैंगिक मानदंडों को तोड़ने और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की शक्ति का एक प्रमाण है।
आइए इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मनाएं और हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण का समर्थन जारी रखें, ।
देहरादून के डोईवाला की है बहु
डोईवाला के नागल ज्वालापुर में प्रेम सिंह कार्की का परिवार रहता है
बीते साल शिवरात्रि के दिन प्रेम सिंह कार्की का अपने घर के पास ही एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था
प्रेम सिंह कार्की की पत्नी लीलावती यही नागल ज्वालापुर में रहती है
उनका बेटा दीपक कार्की सेना में मेजर है वह इन दोनों पंजाब के गुरदासपुर में तैनात है
उनकी बहू मनीषा वायु सेवा में स्क्वाड्रन लीडर है
मनीषा का घर ओडिशा के गंजाम जिले के बरहमपुर शहर में है।