DehradunExclusive

डोईवाला में कार का भीषण एक्सीडेंट,10 घायल,3 एम्बुलेंस व SDRF मौके पर

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आज तड़के एक भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक कार में सवार 10 व्यक्ति घायल हुये हैं जिनका उपचार चल रहा है

कब और कहां हुआ एक्सीडेंट

आज सुबह लगभग 5:30 बजे डोईवाला के हरिद्वार मार्ग पर स्थित सतनाम ढाबा के नजदीक यह एक्सीडेंट हुआ है
हरिद्वार की दिशा से एक कार डोईवाला की ओर आ रही थी

इसी दौरान यह कार सतनाम ढाबे के नजदीक खड़े एक 22 टायर वाले ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकरायी

कैसे हुआ एक्सीडेंट

जिस कार का एक्सीडेंट हुआ उसका ड्राइवर कल रात 8 बजे से लगातार कार चला रहा था

ड्राइवर लंबे सफर और थकान से चूर था

इसी दौरान जब कार डोईवाला क्षेत्र में पहुंची तभी ड्राइवर को नींद की झपकी आ गयी

जिससे कार ट्रक के पिछले हिस्से पर जा कर टकरा गयी

मौके पर मची चीख-पुकार

यूके तेज से बात करते हुये एक महिला यात्री प्रेमवती ने बताया कि पिछले 9 घंटे से सफर कर रहे अधिकतर यात्री नींद में सो रहे थे

जबकि उल्टी आने की शिकायत को लेकर प्रेमवती अपना सिर पकड़कर बैठी हुई थी

अचानक एक्सीडेंट होने से दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी

व्यस्क और बच्चे चोट-दर्द के मारे चीखने-चिल्लाने लगे

यात्रियों के सिर,पैर हाथों में जगह-जगह चोट थी उनकी हड्डियों में जगह-जगह फ्रैक्चर था

कार के भीतर और बाहर यात्रियों का खून निकलने लगा

3 एम्बुलेंस और SDRF दुर्घटनास्थल को रवाना

जब आस-पास के लोगों ने एक्सीडेंट की चीख-पुकार सुनी तो उनके द्वारा इसकी सूचना डोईवाला पुलिस को दी गयी

सभासद बलविंदर सिंह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

जॉलीग्रांट से रात्रि ड्यूटी प्रभारी एएसआई ईश्वर सैनी पुलिस टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे

 डोईवाला कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची

घायलों को ले जाने के लिये 108 एम्बुलेंस डोईवाला,108 एम्बुलेंस छिद्दरवाला और नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंची

चूँकि इस एक्सीडेंट में कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी थी

इस वजह से कार का ड्राइवर बुरी तरह उसके भीतर ही फंस गया था

मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस द्वारा राज्य आपदा प्रतिवादन बल SDRF को मौके पर बुला लिया गया

लेकिन काफी संख्या में लोग जुट जाने पर कार में फंसे ड्राइवर को SDRF के पहुंचने से पहले ही सकुशल बाहर निकाल लिया गया

घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

नेशनल हाईवे एम्बुलेंस और 108 एम्बुलेंस डोईवाला और छिद्दरवाला की सहायता से सभी घायलों को जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचाया गया

लेकिन वहां उपचार नही मिलने पर घायलों को तीनों एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले आयी

जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया जिसके बाद गंभीर हालत देखते हुए उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS),ऋषिकेश ले जाया गया है

दीपावली के बाद लौट रहे थे काम पर

इस कार में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं

ये लोग देहरादून के सेलाकुई में डिक्सन कंपनी Dixon Technologies (India) Pvt Ltd के कर्मचारी हैं

दिवाली की छुट्टी में ये अपने घर गये थे और आज काम पर वापस लौट रहे थे

कौन-कौन हैं यात्री

इस कार संख्या UP13 W 0617 में ड्राइवर सहीटी 9 व्यस्क और 3 नाबालिग बच्चे सवार थे

इनमें से 7 व्यस्क और 3 बच्चे घायल हुए हैं

ये यात्री अधिकतर ग्राम भगवतीपुर ,थाना दूरियां कलां,पीलीभीत उत्तर-प्रदेश के रहने वाले हैं

सबसे गंभीर और चिंताजनक हालत ड्राइवर गुड्डू की है जिसे जॉलीग्रांट पुलिस द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचाया गया है

11 वर्षीय सरिता पुत्री भगवान सिंह के दांये नितम्ब में किसी वस्तु से गहरा घाव हुआ है सरिता का एक हाथ फ्रैक्चर होने के साथ ही जबड़ा टूट गया है

इसके अलावा 13 वर्षीय शिवम पुत्र चन्दर सिंह,

विद्या देवी पत्नी चन्दर सिंह उम्र 35 वर्ष,

प्रेमवती पत्नी भगवान दास उम्र लगभग 32 वर्ष,

कुंवर पुत्र रामपाल उम्र 28 वर्ष,

रजनी उम्र 12 वर्ष,

कुंवर सेन पुत्र रामपाल उम्र 28 वर्ष,

जागेश्वर दयाल पुत्र रामपाल 30 वर्ष सहित कुल 12 व्यक्ति वाहन में सवार थे

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!