“नवदुर्गा एक शक्ति” कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने किया इन महिलाओं को सम्मानित
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला विंग के द्वारा आज उत्तराखंड की महिलाओं और वीर नारियों के सम्मान में नवदुर्गा शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
यह कार्यक्रम डोईवाला की हिलोरी वाटिका, कोटी अठूरवाला में आयोजित किया गया है
कार्यक्रम के तहत वीर नारियों और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया गया
ये रही मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशा नौटियाल के अलावा सुमन उनियाल (राज्य आंदोलनकारी), सरोज डिमरी, दीपिका राठौड़, सुमित्रा मनवाल नगर पालिका अध्यक्ष ,अनीता सेमवाल जिला पंचायत ,रुचि भट्ट ,डॉ मंजू सैनी ,डॉ चंद्र पंत उपस्थित रहे
कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित
कुसुम जोशी-नशा मुक्ति
सरोज कुकरेती -गंगा सुरक्षा
रीना चौहान– धार्मिक मामले
अमीषा रांगड़– लोक गायिका
काजल लोधी –इंटरनेशनल एथलीट
सुशीला देवी –कठोर परिश्रमी
संगीता चौहान –समाज सेवा
पंत्री देवी समाज–समाज सेवा
आशा सेमवाल– समाज सेवा
रजनी चौहान– समाज सेवा
वीर नारी के रूप में इन्हें किया गया सम्मानित
शीला चौहान
आनंदी बड़थ्वाल
पार्वती राणा
लक्ष्मी नेगी
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
आज आयोजित किए गए इस नवदुर्गा एक शक्ति कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था की महिला विंग की संयोजक श्वेता तलवार, प्रदेश महिला अध्यक्ष सीमा त्यागी,
प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एम के शर्मा ,प्रदेश संयोजक बीपी शर्मा ,प्रदेश महासचिव लेफ्टिनेंट (सेवानिवृत्ति) अशोक कुमार वर्मा,
युवा प्रदेश प्रभारी नरेश उनियाल, नवीन जोशी ,बेताल सिह नेगी ,हीरालाल डंगवाल ,विक्रम सिंह और व्यवस्थापक महेश चमोली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे