देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते दिनों डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने एक सड़क दुर्घटना हुई थी
जिसमें एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी
इस छात्रा की इलाज के दौरान कल मृत्यु हो जाने पर आज कॉलेज गेट के समक्ष छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है
तो ऐसे हुआ था एक्सीडेंट
डोईवाला के अठूरवाला में रहने वाली रेखा नाम की छात्रा बीए द्वितीय वर्ष में उत्तीर्ण होने के बाद
एसडीम कॉलेज डोईवाला में बीए तृतीय वर्ष के एडमिशन के लिए आ रही थी
इसी दौरान कॉलेज के सामने की सड़क पार करते हुए एक तेज रफ्तार बाइक रेखा से टकराई
टक्कर में रेखा के साथ की अन्य दो छात्रों को भी चोट आई लेकिन रेखा गंभीर रूप से घायल हुई
बीते रोज हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल अवस्था में रेखा को हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया था
जहां उसे आईसीयू में रखा गया था
रेखा के परिजन विक्रम सिंह ने यूके तेज से बात करते हुए बताया कि बीते रोज उपचार के दौरान रेखा की मृत्यु हो गई
आरोपी को मिली जमानत
रेखा के परिजन के द्वारा इस सड़क दुर्घटना के संबंध में जॉलीग्रांट पुलिस चौकी में एक तहरीर दी गई
जिस पर काम करते हुएडोईवाला पुलिस के द्वारा आरोपी बाइक चलाने वाले युवक को हिरासत में लिया गया
जिसे बाद में नियमानुसार न्यायालय द्वारा जमानत प्रदान कर दी गई है
डिग्री कॉलेज अधिकारी की हुई थी मौत
छात्र संघ अध्यक्ष राज किरण शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 में भी डोईवाला डिग्री कॉलेज के सामने सड़क पर एक दुर्घटना हुई थी
इस रोड एक्सीडेंट में कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी पीएस रावत की मृत्यु हो गई थी
छात्र संघ अध्यक्ष राजकिरण शाह ने जताई चिंता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता और डोईवाला डिग्री कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष राज किरण शाह ने कहा कि
पूर्व में कॉलेज के सामने से गुजरने वाली सड़क को नेशनल हाईवे का दर्जा प्राप्त था
परंतु वर्तमान में भानियावाला-लच्छीवाला फ्लाईओवर बन जाने के बाद यह लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आ गई है
कुछ ही समय के बाद डोईवाला तहसील कॉलेज के समीप शिफ्ट होने जा रही है
इसके साथ ही कचहरी भी शिफ्ट हो जाएगी
ऐसे में यहां पर भारी भीड़भाड़ होने की संभावना है
इसलिए समय रहते कॉलेज के सामने की सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है