DehradunUttarakhand

लच्छीवाला टोल पर खनन का ट्रक 300 मीटर घसीटते ले गया कार, दो व्यक्ति घायल

Dehradun : आज सुबह-सुबह डोईवाला के लच्छीवाला टोल पर एक खनन सामग्री का परिवहन कर रहे डंपर ट्रक से कार का एक्सीडेंट हो गया कार पर सवार ड्राइवर सहित एक सवारी इस दुर्घटना में घायल हुई है जिनका इलाज चल रहा है.

300 मीटर घसीटते ले गया कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार इंटरग्लोब एवियशन में सीनियर कंसलटेंट मुकेश गोयल अपने देहरादून स्थित निवास से कार द्वारा जौली ग्रांट एयरपोर्ट जा रहे थे

मुकेश गोयल को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 8:00 बजे की इंडिगो फ्लाइट से अपने दिल्ली ऑफिस पहुंचना था

आज सुबह लगभग 7:00 बजे जब यह Etios Car इटीयोस कार लच्छीवाला टोल प्लाजा के टोल बूथ पर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी

उसी वक्त उनके पीछे खनन सामग्री से भरा हुआ एक बड़ा डंपर ट्रक तेजी से आया और कार को जोरदार टक्कर मारते हुए बिना रुके इस कार को लगभग 300 मीटर तक घसीट कर ले गया

डंपर ट्रक एक प्रकार से कार के पिछले हिस्से में घुसा हुआ था

इन 3 कारणों से बची मुकेश गोयल की जान
पहला कारण

यूके तेज से बात करते हुए इंटरग्लोब एवियशन के सीनियर कंसलटेंट मुकेश गोयल ने बताया कि आज सुबह जब वह अपने घर से कार के द्वारा एयरपोर्ट जा रहे थे इसी दौरान टोल बूथ पर अपनी बारी का इंतजार करते हुए पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी

इस टक्कर से वह कुछ पल के लिए बेहोशी में चले गए लेकिन गनीमत यह रही कि वह कार की पिछली सीट पर नहीं बैठे हुए थे वर्ना वह आज शायद जिंदा ना होते

क्यूंकि डंपर ट्रक की टक्कर से कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होते हुए पिचककर अगली सीट तक जा सटा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
दूसरा कारण

महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस कार के ड्राइवर डोईवाला के भानियावाला निवासी जाकिर हुसैन और पैसेंजर के रूप में सवार मुकेश गोयल दोनों ने ही सीट बेल्ट पहनी हुई थी

यानि कुल मिलाकर आज जिस तरह से यह एक्सीडेंट हुआ ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के द्वारा सीट बेल्ट “जीवन रक्षक” साबित हुई

तीसरा कारण

मुकेश गोयल ने बताया कि जब ट्रक ने कार को घसीटना शुरू किया जहां जाकिर हुसैन ने कार के ब्रेक लगाने की कोशिश की वही मुकेश गोयल ने हैंडब्रेक से कार को रोकने का प्रयास किया

मुकेश गोयल ने स्टेरिंग को भी घुमाने की कोशिश की ताकि ट्रक के ठीक सामने से वह दाएं या बाएं होकर अपनी जान बचा सके

क्या बताया ड्राइवर जाकिर हुसैन ने

यूके तेज से बात करते हुए डोईवाला के भानियावाला निवासी कार चालक जाकिर हुसैन ने बताया कि आज सुबह वह देहरादून से सवारी को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट जा रहे थे जिस समय लच्छीवाला टोल पर यह हादसा पेश आया

इस एक्सीडेंट पर उनके सिर और पैर में चोट आई है

एक्सीडेंट के बाद डंपर ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया कार स्वामी भानियावाला निवासी हीरा भाई की सूचना पर डोईवाला कोतवाली से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!