DehradunUttarakhand

मसूरी-देहरादून रूट की बस का हुआ एक्सीडेंट,21 यात्री घायल

आज दोपहर मसूरी से देहरादून की ओर आ रही हिल डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए हैं.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80770692107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : आज दोपहर मसूरी से देहरादून की ओर आ रही हिल डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मसूरी से देहरादून की ओर आ रही पर्वतीय डिपो की बस संख्या यूके 07 पीए 3268 अचानक मसूरी आइटीबीपी गेट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई.यह दुर्घटना आज दोपहर लगभग 1:40 बजे घटित हुई.

मसूरी आइटीबीपी गेट के पास यह बस अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 20 फीट नीचे बने कच्चे रास्ते में गिर गई.

सूचना मिलने पर पुलिस बल राहत और बचाव उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचा.

दुर्घटना स्थल पर पुलिस फायर ब्रिगेड, आईटीबीपी और स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकाला गया.

बस में ड्राइवर कंडक्टर सहित कुल 38 लोग सवार थे दुर्घटना में 21 बस यात्रियों को चोट आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.

इस बस दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिला अधिकारी देहरादून सोनिका और एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया.

पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!