
बीती रात डोईवाला के लच्छीवाला टोल पर एक कार सड़क डिवाइडर से टकराकर क्षत्रिग्रस्त हो गयी.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 80770692107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात देहरादून की दिशा से डोईवाला की ओर आ रही एक कार लच्छीवाला टोल के डिवाइडर से टकरा गयी.
सफ़ेद रंग की मारुती स्विफ्ट कार संख्या PB09 K 6450 देहरादून से डोईवाला की ओर आते हुये
लच्छीवाला टोल के बूथ संख्या 5 के डिवाइडर से जा टकरायी जिसकी वजह से कार की ड्राइवर साइड का टायर व कार बॉडी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
जानकारी के मुताबिक रात्रि लगभग 12 बजे हुई इस दुर्घटना में कार सवार एक महिला और पुरुष घायल हुये हैं जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले जाया गया है.
इस हादसे की वजह कार की ओवरस्पीड मानी जा रही है.