
आज थानों रोड पर दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं.
कार की भिड़ंत इतनी जोरदार थी की कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हुई है. 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Priyanka Pratap Siingh
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थानों रोड पर दो होंडा अमेज गाड़ी की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोग घायल हुए हैं.
सूचना पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया है
घायलों की जानकारी अस्पताल जाकर जुटाई जा रही है
तथा दुर्घटना के जांच के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
जिन दो कारों की आपस में भिड़ंत हुई है यह दो कार होंडा अमेज गाड़ी है.
जिनमे एक कार हरियाणा नंबर HR 35Q 3344की है और दूसरी उत्तराखंड नंबर UK07 DU 9057 की है.