
देर रात डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक स्कूटी और छोटा हाथी वाहन का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया.
जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं.
जिनमें से एक की एक की मौत हो गयी है.
> टक्कर से उछलकर दूर गिरी स्कूटी
> डिवाइडर के ऊपर चढ़ा छोटा हाथी
> स्कूटी सवार को लगी गंभीर चोट
> डिवाइडर के खंभे से टकराया वाहन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : आज देर रात डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गये हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय शहजाद अपने खाली छोटा हाथी (लोडर वाहन) को देहरादून से हरिद्वार की ओर ले जा रहा था.
शहजाद ने जैसे ही लच्छीवाला का टोल प्लाजा पार किया तभी लच्छीवाला के रेलवे पुल के नीचे से विपरीत दिशा में (रोंग साइड) आ रही स्कूटी UK07 FB 5006 से उसके वाहन की भयंकर टक्कर हो गयी.
ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर वाहन टक्कर के बाद संतुलन खोकर डिवाइडर पर चढ़कर डिवाइडर के ऊपर लगे खंभे से जा टकराया है जबकि लोडर की टक्कर से स्कूटी डिवाइडर के सड़क के पार जाकर गिरी है.
लोडर वाहन संख्या UP12 BT 5479 के ड्राइवर हरिद्वार के बहादरबाद निवासी शहजाद को मामूली चोट आयी है जिसे 108 एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है.

जबकि स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति में से एक की हालत बेहद गंभीर थी.
दोनों घायलों को नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस के द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल ले जाया गया.
इसी दौरान इनमें से एक घायल की मृत्यु हो गयी दूसरे गंभीर घायल को दून हॉस्पिटल ले जाया गया है.
इस दुर्घटना में देहरादून के कौलागढ़ निवासी स्कूटी सवार रमेश घायल हैं जबकि उनके साथी की मृत्यु हुई है.
इस दुर्घटना की अधिक जानकारी जुटायी जा रही है.